INDvSL: भारत ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा

भारत ने मुंबई में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 15 रन देकर दो विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के साथ तीन मैचों में बेहतरीन इकॉनमी के साथ चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। बल्लेबाजी में मनीष पांडे ने 32 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। टेस्ट सीरीज में 1-0 और एकदिवसीय सीरीज में 2-1 की जीत के बाद भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में श्रीलंका का वाइटवॉश किया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में 135/7 का स्कोर ही बना सकी। श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही थी और चौथे ओवर में स्कोर 18/3 हो चुका था। इसके बाद असेला गुनारत्ने ने सदीरा समरविक्रमा (21) के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद फिर से श्रीलंकाई टीम के विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। 13 ओवर के बाद स्कोर 85/6 था। गुनारत्ने ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाये और टीम को 100 के पार पहुँचाया। अंत में दसून शनाका (29*) ने अकिला धनंजय (11*) के साथ टीम को 135/7 के स्कोर तक पहुंचाया। मोहम्मद सिराज के आखिरी ओवर में 18 ओवर बने। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट ने 15 रन देकर और हार्दिक पांड्या ने 25 रन देकर दो विकेट लिए। कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया। इसे भी पढ़ें: Twitter Reactions: भारत की टी20 सीरीज में 3-0 की जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और पिछले दो मैच में अर्धशतक लगाने वाले केएल राहुल सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 27 रन बनाये, लेकिन सातवें ओवर में दसून शनाका ने उन्हें आउट करके भारत को बड़ा झटका दिया। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 56/2 था और आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 80 रनों की जरूरत थी। श्रेयस अय्यर ने 30 रन की पारी खेली, लेकिन 14वें ओवर में वह काफी अभाग्यशाली तरीके से रन आउट हो गए। मनीष पांडे ने गेंदबाज की तरफ एक तेज़ शॉट खेला था, लेकिन गेंदबाज अकिला धनंजय के हाथ से लगकर गेंद स्टंप्स पर जा लगी। अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए मनीष पांडे के साथ 42 रन जोड़े। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या चार रन बनाकर आउट हुए और इस समय भारत का स्कोर 99/4 था। आखिरी 30 गेंदों में भारत को जीत के लिए 37 रनों की जरूरत थी। 17वें ओवर की पहली गेंद पर मनीष पांडे भी आउट हो गए और भारत को अभी भी जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी। दिनेश कार्तिक (18*) ने महेंद्र सिंह धोनी (16*) के साथ छठे विकेट के लिए 31 रन जोड़े और टीम को 4 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। धोनी ने विजयी चौका लगाया। श्रीलंका की तरफ से दुश्मांथा चमीरा और दसून शनाका ने दो-दो विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 135/7 (असेला गुनारत्ने 36, जयदेव उनादकट 2/15) भारत: 139/5 (मनीष पांडे 32, दुश्मांथा चमीरा 2/22)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now