INDvSL: भारत ने तीसरे एकदिवसीय में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, शिखर धवन का बेहतरीन शतक

भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया है। श्रीलंका के 215 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने शिखर धवन के शानदार शतक और श्रेयस अय्यर की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत 33वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में यह भारत की लगातार आठवीं और इस साल की लगातार छठी सीरीज जीत है। भारत को पिछली बार 2015 में एकदिवसीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था और तब दक्षिण अफ्रीका ने भारत में भारत के खिलाफ 3-2 से सीरीज जीती थी। भारत ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन श्रीलंका की टीम उपुल थरंगा के 95 रनों के बावजूद सिर्फ 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारतीय स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजी को बड़े स्कोर तक पहुंचने का मौका नहीं दिया। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में भारत को कप्तान रोहित शर्मा (7) के रूप में पहला झटका चौथे ओवर में ही लगा और तब भारत का स्कोर 14 था। हालाँकि इसके बाद शिखर धवन ने श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 135 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और भारतीय टीम को जीत की राह पर डाल दिया। श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया और 63 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। इसके बाद शिखर धवन (100*) ने दिनेश कार्तिक (26*) के साथ तीसरे विकेट के लिए अविजित 70 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को जीत तक पहुंचा दिया। धवन ने 84 गेंदों में अपना 12वां शतक लगाया और इस दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अपने 4000 रन भी पूरे किये। कुलदीप यादव को शानदार गेंदबाजी और महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच और शिखर धवन को सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 217 रन बनाये, वहीं युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। एकदिवसीय सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच 20 दिसम्बर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज में हार के बाद श्रीलंकाई टीम टी20 सीरीज में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। पहला टी20 कटक में खेला जाएगा और उसके बाद 22 दिसम्बर को दूसरा टी20 इंदौर और 24 दिसम्बर को तीसरा टी20 मुंबई में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 215 (उपुल थरंगा 95, कुलदीप यादव 3/42, युजवेंद्र चहल 3/46) भारत: 219/2 (शिखर धवन 100* श्रेयस अय्यर 65)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now