IND-W vs WI-W 1st ODI Match Report: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। सीरीज का पहला मैच आज खेला गया है, जिसमें हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 211 रन से बड़ी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26.2 ओवरों में 103 रन पर ढेर हो गई। बता कि वनडे फॉर्मेट में रनों के लिहाज से वेस्टइंडीज के खिलाफ ये भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत है। पिछले रिकॉर्ड 170 रन का था।
स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज की गेंदबाजों की जमकर की धुनाई
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला लिया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। रावल 40 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, मंधाना अनलकी रहीं वो सिर्फ 9 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गईं। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 91 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल रहे। हरलीन देओल (40) और कप्तान हरमनप्रीत (34) ने भी बढ़िया बल्लेबाजी की। ऋचा घोष ने 26 रन का योगदान दिया और जेमिमा रॉड्रिक्स 31 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।इस तरह टीम इंडिया ने पूरे ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे। विंडीज की ओर से जैदा जेम्स ने पांच विकेट हासिल किए।
वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी में हुई फ्लॉप
टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। रेणुका सिंह की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की प्लेयर्स पूरी तरह से बेबस नजर आईं। वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ 4 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार करने में सफल हुईं। अफी फ्लेचर ने सबसे अधिक 24* रन बनाए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26.2 ओवरों में 103 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से रेणुका सिंह ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 29 रन देकर 5 विकेट झटके।