WTC फाइनल से पहले भारत का बड़ा धमाका, ICC रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची

India v Australia - 4th Test: Day 5
India v Australia - 4th Test: Day 5

7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले भारतीय टीम के नाम एक उपलब्धि दर्ज हो गई है और अब टीम इंडिया मुकाबले में नंबर 1 बनकर उतरेगी। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग (ICC Ranking) में पहले स्थान पर था लेकिन अब वार्षिक अपडेट के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया है और रोहित शर्मा की टीम पहले स्थान पर आ गई है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 15 महीनों तक रैंकिंग में टॉप स्थान पर कब्ज़ा बनाये रखा लेकिन अब उनकी बादशाहत खत्म हो गई है। भारतीय टीम के अब वार्षिक रैंकिंग अपडेट में 121 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 116 हैं। इस अपडेट में मई 2020 के बाद से पूरी हुई सभी सीरीज शामिल हैं। मई 2020 से पहले की सीरीज के 50 प्रतिशत अंक, वहीं इसके बाद हुई सभी सीरीज के 100 प्रतिशत अंक लिए गए हैं।

इस वजह से 2019/20 में पाकिस्तान (2-0) और न्यूजीलैंड (3-0) पर ऑस्ट्रेलिया की घरेलू सीरीज जीत को शामिल नहीं किया गया है, जबकि 2021/22 में इंग्लैंड पर उनकी 4-0 की जीत के 50 प्रतिशत ही अंक मिले हैं। परिणामस्वरूप, ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 121 से गिरकर 116 हो गई।

वहीं भारत के दृष्टिकोण से, 2019/20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी 2-0 की हार को नहीं शामिल किया गया है। इसी वजह से टीम को दो अंक मिले और कुल रेटिंग अंक 119 से 121 हो गए।

पैट कमिंस की टीम एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 की जीत के बाद भारत को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंची थी। वहीं भारतीय टीम 2021/22 दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टॉप पर थी लेकिन टेस्ट सीरीज में 1-2 की हार के कारण टॉप स्थान गंवाना पड़ा।

टेस्ट टीम रैंकिंग में नहीं हुआ अन्य कोई अहम बदलाव

आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में टॉप दो स्थानों के अलावा कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालाँकि, बेन स्टोक्स की इंग्लैंड, जिसने अपने बैजबॉल एप्रोच के माध्यम से कई सीरीज जीती उन्हें कुछ अंकों का फायदा हुआ है और अब वे नंबर 2 पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ दो अंक पीछे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment