भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज (IND vs NZ) के तीसरे और अंतिम मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की और इस जीत के साथ ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन गई है। इस तरह भारत मौजूदा समय में टी20 और वनडे दोनों ही रैंकिंग में पहले स्थान पर है। भारत ने सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की और न्यूजीलैंड का 3-0 से वाइटवॉश किया।
इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे से पहले भारतीय टीम के 113 थे। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के भी इतने ही अंक थे, जो क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर थे लेकिन भारत के मैचों की संख्या अधिक थी, इसीलिए वो तीसरे नंबर पर था। हालाँकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करते ही भारत 114 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुँच गया है।
भारत के खिलाफ वाइटवॉश से न्यूजीलैंड को काफी नुकसान हुआ है। टीम ने दूसरे वनडे में हार के बाद, पहला स्थान गंवा दिया था और अब तीसरे मुकाबले में हार के बाद, दो स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर पहुँच गई है। टीम के 111 अंक हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के 113 और तीसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के 112 अंक हैं।
इंदौर वनडे में भारत ने दर्ज की 90 रनों से जीत
इंदौर में खेले गए तीसरे मुकाबले से भारत ने पहले ही सीरीज में कब्जा जमा लिया था लेकिन टीम ने तीसरा मुकाबला भी जीता और 3-0 से सीरीज अपने नाम की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शुभमन गिल (112) और रोहित शर्मा (101) के शतकों की मदद से जोरदार शुरुआत की और निचले क्रम में हार्दिक पांड्या (54) ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को 385/9 के स्कोर तक पहुँचाने का काम किया।
जवाबी पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से केवल ओपनर डेवन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी की और 138 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 295 रन बनाकर 42वें ओवर में ढेर हो गई। इस तरह भारत ने 90 रनों के अंतर से जीत दर्ज की।