Hindi Cricket News: दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू, ग्रीन और रेड टीम का हुआ ऐलान

Ankit
फैज फजल
फैज फजल

17 अगस्त से बैंगलोर में शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी 2019-20 के लिए इंडिया ब्लू, इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन टीम का ऐलान किया गया है। शुभमन गिल को इंडिया ब्लू का कप्तान बनाया गया है। गिल की अगुवाई में टीम में अनमोलप्रीत सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं गेंदबाजी में कर्नाटक के स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल और केरल के तेज गेंदबाज बेसिल थम्पी चुने गए हैं। इनके अलावा इंडिया ब्लू टीम में अनुभवी ऑल राउंडर जलज सक्सेना को भी शामिल किया गया है।

इंडिया ग्रीन की कमान फैज फजल को सौंपी गई है। फैज फजल की अगुवाई में ध्रुव शौरी, सिद्धेश लाड और अक्षदीप नाथ जैसे बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। वहीं गेंदबाजी में राहुल चाहर, अंकित राजपूत और जयंत यादव को चुना गया है। इनके अलावा अक्षय वाडकर टीम के विकेटकीपर हैं।

दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड की कमान प्रियांक पांचाल संभालेंगे। इस टीम में अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर जैसे बल्लेबाज हैं, वहीं गेंदबाजी में अक्षर पटेल, वरुण आरोन और जयदेव उनादकट जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इंडिया रेड की ओर से ईशान किशन विकेटकीपर हैं।

यह भी पढ़ें:बीसीसीआई के पास भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए 2000 से ज्यादा आवेदन आये-रिपोर्ट्स

गौरतलब हो कि दिलीप ट्रॉफी 17 अगस्त से 8 सितंबर तक बेंगलुरु में खेली जाएगी।

इंडिया ब्लू: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, रिकी भुई, अनमोलप्रीत सिंह, अंकित बावने, स्नेल पटेल (कीपर), श्रेयस गोपाल, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना, तुषार देशपांडे, बेसिल थम्पी, अनिकेत चौधरी, दिवेश पठानिया और आशुतोष अमर।

इंडिया ग्रीन: फैज़ फ़ज़ल (कप्तान ), अक्षत रेड्डी, ध्रुव शौरी, सिद्धेश लाड, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, राहुल चाहर, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, जयंत यादव, अंकित राजपूत, इशान पोरेल, तनवीर-उल-हक, अक्षय वाडकर (कीपर), राजेश मोहंती और मिलिंद कुमार।

इंडिया रेड: प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, ईशान किशन (कीपर), करुण नायर, हरप्रीत सिंह भाटिया, महिपाल लोमरोर, आदित्य सरवटे, अक्षय वखारे, वरुण आरोन, रोनित मोरे, जयदेव उनादकट, संदीप वॉरियर और अंकित कलसी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता