IND vs ENG, 1st Inning Report: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का रोमांच शुरू हो गया है। इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के फेमस ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित किया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 132 रन पर ढेर हो गई।
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। अर्शदीप सिंह ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद भी अर्शदीप सिंह का कहर जारी रहा और उन्होंने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बेन डकेट को आउट करके दूसरी सफलता हासिल की।
इसके बाद जोस बटलर और हैरी ब्रूक के बीच एक साझेदारी पनपती हुई नजर आई। इस जोड़ी को वरुण चक्रवर्ती तोड़ने में सफल रहे। ब्रूक 14 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चक्रवती ने टी20 फॉर्मेट के खतरनाक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन का भी विकेट अपने नाम किया। लिविंगस्टोन डक पर आउट हुए। एक ओवर में लगे इन दो बड़े झटकों से इंग्लैंड की टीम वापसी नहीं कर पाई।
आरसीबी के नए बल्लेबाज जैकब बेथेल सुपर फ्लॉप रहे। वह 14 गेंदों पर 7 रन ही बना सके। हार्दिक पांड्या उनका विकेट लेने में सफल रहे। बेथेल का कैच अभिषेक शर्मा ने लपका। जोफ्रा आर्चर के बल्ले से 12 रन आए। इस तरह पूरे ओवर खेलने के बाद इंग्लिश टीम 132 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्याद रन बटलर (68) के बल्ले से आए।
वहीं, भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 23 रन देकर 3 अहम विकेट झटके। अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 17 रन खर्च करके 2 सफलताएं अर्जित की। अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के खाते में 2-2 विकेट आए।
भारतीय टीम की मजबूत बल्लेबाजी देखकर लग रहा है कि मेजबान इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लेंगे। हालांकि, इंग्लैंड के पास भी कई प्रतिभाशाली गेंदबाज मौजूद हैं, ऐसे में कुछ भी भी हो सकता है।