"मोहम्‍मद शमी जैसा कलाकार कोई कोच नहीं रच सकता", भारतीय गेंदबाज को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

India v Australia: Final - ICC Men
मोहम्‍मद शमी ने वर्ल्‍ड कप 2023 में केवल 7 मैचों में 24 विकेट लिए

भारतीय टीम (India Cricket Team) के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि आगे की सीम पर गेंद को लगातार सही जगह पर फेंकने की उनकी शैली का कोई सानी नहीं है। पारस म्हाम्ब्रे ने शमी को तेज गेंदबाज 'कलाकार' करार दिया।

वर्ल्‍ड कप 2023 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्‍मद शमी वनडे और टेस्‍ट दोनों प्रारूपों में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज बन गए। शमी ने 2023 वर्ल्‍ड कप में सात मैचों में 24 विकेट लिए थे।

शमी की सफलता के बावजूद भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने उनकी उपलब्धि का कोई श्रेय अपने ऊपर नहीं लिया। म्हाम्ब्रे ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'अगर मैं आपसे कहूं कि शमी जैसा गेंदबाज कोच बनाता है तो मैं झूठ बोलूंगा। अगर कोई गेंदबाज हर बार ऊपरी सीम को पकड़कर गेंद को टप्‍पे पर डालेगा तो दुनिया का हर अन्‍य गेंदबाज शमी बन जाएगा।'

म्हाम्ब्रे ने आगे कहा, 'यह ऐसी शैली है, जो शमी ने कड़ी मेहनत से हासिल की और खुद को इस तरह के गेंदबाज के रूप में विकसित किया। सीम पर एक के बाद एक गेंद डालना और फिर उसमें कलाई की पोजीशन सही होना व गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना, यह दुर्लभ शैली ही किसी के पास होती है। कई गेंदबाज भले ही सीम के बल पर गेंद को फेंकते हैं, वो देखते हैं कि टप्‍पा खाने के बाद उनकी गेंदें सीधी ही रह जाती हैं।'

भारतीय गेंदबाजी कोच ने इसी तरह प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ भी की। उन्‍होंने कहा, 'बुमराह भी अपने असामान्‍य एक्‍शन के कारण गेंद को एक ही जगह से अंदर और बाहर निकालना दोनों जानते हैं। यह कला है। इस काल में परफेक्‍ट बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत और समर्पण की जरुरत पड़ती है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now