Sri Lanka vs India: टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। टीम सीरीज को टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3-0 से जीत लिया था। इस दौरे पर अभी देखा गया है कि टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाज भी मैच के दौरान गेंदबाजी कर रहे हैं।
टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था और इन दोनों ने विकेट भी चटकाई थी। इसके बाद पहले वनडे मैच में शुभमन गिल को भी गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। हालांकि शुभमन गिल गेंदबाजी में थोड़े से महंगे साबित हुए थे। उन्होंने अपने एक ओवर में 14 रन खर्च किए थे। जिसके बाद अब फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर भारतीय बल्लेबाज लगातार गेंदबाजी क्यों कर रहे हैं। जिसका जवाब श्रीलंका दौरे के लिए चुने गए टीम इंडिया के अंतरिम बॉलिंग कोच ने दिया है।
क्या बोले गेंदबाजी कोच
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने बताया कि मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजी भी अच्छी गेंदबाजी कर लेते हैं। हालांकि उनका पहला काम बल्लेबाजी है जिसके चलते वे गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं लेकिन उनके पास गेंदबाजी करने का कौशल है। ऐसे में वे जितना नेट पर गेंदबाजी का अभ्यास करेंगे उनको मौका भी दिया जाएगा।
आगे बहुतुले ने कहा कि जिस तरह से टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की थी वैसे ही वनडे में शुभमन गिल से गेंदबाजी करवाई गई। क्योंकि आने वाले समय में क्रिकेट ऑलराउंडर्स का गेम होने वाला है। वहीं दूसरी तरफ अगर आपके टॉप-5 बल्लेबाजों में कोई गेंदबाजी भी करता है तो इससे मैच के दौरान टीम को काफी मदद भी मिल जाती है और मेरा मानना है कि पिच के हिसाब से आप गेंदबाजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।