दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने भारत में टैलेंटेड खिलाड़ियों की भरमार होने की बात कही है। केशव महाराज का मानना है कि टीम इंडिया के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई टीमों को मैदान पर उतार सकती है। उनके पास इस तरह के काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं।दूसरे एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर महाराज ने कहा कि मैं इसे दूसरे दर्जे की भारतीय टीम नहीं कहूंगा। भारत के पास इतनी प्रतिभा है कि वे चार-पांच उचित अंतरराष्ट्रीय टीमों को मैदान में उतार सकते हैं। काफी लोगों के पास आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय अनुभव हैं और वे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं।महाराज ने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ शानदार खेलना हमेशा अच्छा होता है। जाहिर है, आप खुद को तैयार करना चाहते हैं। उनके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजी लाइनअप है। लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज तबरेज शम्सी की धुनाई हुई थी। महाराज ने शम्सी को बैक किया और कहा कि आंकड़े खिलाड़ी का वास्तविक रिफ्लेक्शन नहीं दर्शाता है।Proteas Men@ProteasMenCSAHi fives all round #INDvSA #BePartOfIt56322Hi fives all round 🙌#INDvSA #BePartOfIt https://t.co/wE1aJynoPTगौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत को हराते हुए सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में कहा जा सकता है कि सीरीज में अब टीम इंडिया के ऊपर दबाव है। रांची में रविवार को दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में जीत दर्ज कर दक्षिण अफ़्रीकी टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि टीम इंडिया को कम नहीं आँका जाना चाहिए। भारतीय टीम मैच में जीत दर्ज करने के लिए पूरी कोशिश करेगी।