#2 कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को मौका
दूसरे वनडे मैच में अगर भारतीय क्रिकेट टीम को जीत हासिल करनी है, तो उसे अपनी स्पिन गेंदबाजी में भी अहम बदलाव करना होगा। क्रिकेट के छोटे प्रारूप में पिछले कई मैचों में देखा गया है कि युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यही वजह रही है कि युजवेंद्र चहल पिछले काफी समय से टी20 और वनडे टीम का नियमित हिस्सा हैं।
एक तरफ जहां कुलदीप यादव किफायती गेंदबाजी करने में सक्षम हैं, तो वहीं युजवेंद्र चहल जरूरत पड़ने पर टीम के लिए विकेट भी निकाल सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी भारतीय गेंदबाज विकेट हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करते हुए दिखे। ऐसे में अगर विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में युजवेंद्र चहल को मौका दिया जाता है, तो शायद भारतीय टीम जीत हासिल कर सकती है।