Pakistan Champions vs India Champions : भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का टाइटल अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में इंडिया चैंपियंस ने 19.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। अंबाती रायडू को उनकी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान यूनिस खान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला सही नहीं साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज शर्जील खान सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कामरान अकमल और शोएब मकसूद ने कुछ देर तक पारी को संभाला। कामरान अकमल ने 19 गेंद पर 24 और शोएब मकसूद ने 12 गेंद पर 21 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में शोएब मलिक ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 36 गेंद पर 3 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। इसके बाद निचले क्रम में सोहेल तनवीर ने 9 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाकर टीम को किसी तरह 156 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से अनुरीत सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए।
अंबाती रायडू और यूसुफ पठान ने जबरदस्त पारी खेल टीम को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा 8 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। सुरेश रैना भी सिर्फ 4 ही रन बना सके। हालांकि इसके बाद अंबाती रायडू और गुरकीरत सिंह मान ने पारी को संभाल लिया। अंबाती रायडू ने 30 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। जबकि गुरकीरत सिंह मान ने 33 गेंद पर 34 रन की पारी खेली। निचले क्रम में यूसुफ पठान ने 16 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 30 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी।
इससे पहले लीग स्टेज में पाकिस्तान ने भारत को हराया था लेकिन फाइनल में भारतीय टीम ने बेहद आसानी के साथ पाकिस्तान को हरा दिया।