India vs Bangladesh Test Series: भारतीय टीम के क्रिकेट सीजन की शुरुआत होने वाली है। टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे के बाद एक लंबा ब्रेक मिला था लेकिन अब वापसी की उलटी गिनती शुरू हो गई है। भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करना है, जिसका पहला मैच चेन्नई और दूसरा मैच कानपुर में खेला जाना है। बीसीसीआई ने पहले ही भारत का टेस्ट स्क्वाड पहले मैच के लिए घोषित कर दिया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं। इसी वजह से बांग्लादेश के लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली है। वहीं, इस सीरीज में भारत के पास पाकिस्तान को एक खास मामले में पीछे छोड़ना का भी मौका होगा लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन करना होगा।
भारत के पास बांग्लादेश के खिलाफ खास मामले में चौथे स्थान पर आने का मौका
दरअसल, आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से जीत दर्ज करती है तो फिर बांग्लादेश के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी। इन दोनों टीम के बीच साल 2000 में टेस्ट में मुकाबलों की शुरुआत हुई थी और अब तक 13 मैच हो चुके हैं, जिसमें भारत ने अपना दबदबा बनाते हुए 11 मैच जीते हैं, जबकि 2 ड्रॉ रहे हैं। इस तरह 11 जीत के साथ बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट में छठे स्थान पर है। वहीं, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर 12-12 जीत के साथ मौजूद हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम बांग्लादेश का सीरीज में सूपड़ा साफ करती तो वह इन दोनों से आगे निकल जाएगी।
बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट
श्रीलंका - 26 मैच, 20 जीत
न्यूजीलैंड - 19 मैच, 14 जीत
वेस्टइंडीज - 20 मैच, 14 जीत
पाकिस्तान - 15 मैच, 12 जीत
दक्षिण अफ्रीका - 14 मैच, 12 जीत
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल