भारतीय टीम में वापसी करने के बाद खुलकर खेलने में मदद मिली : युवराज सिंह

युवराज सिंह ने कहा कि भारतीय सीमित ओवरों की टीम में वापसी से उन्हें खुलकर खेलने में मदद मिली। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बुधवार को 2017 आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 27 गेंदों में 62 रन की आतिशी पारी खेली थी और इस मैच विजयी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। युवी ने बुधवार को अपना सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक जमाया। उन्होंने केवल 23 गेंदों में पचास रन बनाए। मैच के बाद युवराज सिंह ने आईपीएल20 डॉट कॉम से बातचीत में कहा, 'मैंने आज अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ़ उठाया। पिछले कुछ वर्षों में मेरी बल्लेबाजी में उतार-चढ़ाव आया, लेकिन अभी मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है। भारतीय टीम में वापसी से मुझे काफी मदद मिली। मुझे अब वापसी की चिंता नहीं है और इसलिए खुलकर खेलने में सफल हुआ। मैंने परिस्थिति के मुताबिक खेला और अपने आप को अभिव्यक्त किया।' यह भी पढ़ें : युवराज का शानदार फॉर्म जारी रहने से हम अपने आईपीएल ख़िताब की रक्षा कर सकते हैं : वॉर्नर युवराज सिंह को जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। इससे पहले उन्होंने 2016 वर्ल्ड टी20 खेला था। 2016-17 रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर वापसी करने वाले युवी ने कटक वन-डे में 127 गेंदों में 150 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि युवराज को इसलिए चौथे क्रम पर भेजा गया ताकि क्रीज पर वह अपनी आंखे जमा ले। वॉर्नर ने कहा, 'युवी ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्हें चौथे क्रम पर खास वजह से भेजा गया ताकि वह क्रीज पर अपनी आंखे जमा ले और फिर खुलकर शॉट खेल सके। अगर वह इस फॉर्म को आगे भी बरक़रार रखने में कामयाब रहे तो हम अपने आईपीएल ख़िताब की रक्षा कर सकते हैं।' युवी ने बताया कि बेन कटिंग के सीधे थ्रो पर केदार जाधव का रनआउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। आरसीबी के अनियमित कप्तान शेन वॉटसन ने भी जाधव के रनआउट होने को मैच का टर्निंग पॉइंट करार दिया और युवराज के कैच छोड़ने को हार का प्रमुख कारण बताया।