पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने शोएब अख्तर के उस विचार को ख़ारिज किया है जिसमें कोरोना के खिलाफ जंग के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज की मांग की गई थी। कपिल देव ने कहा कि भारत को पैसे की जरूरत नहीं है, इस समय मैच क्रिकेट मैच के लिए जान जोखिम डालना जरूरी नहीं है। अख्तर ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फंड जुटाने के लिए सीरीज की बात कही थी।
पीटीआई से बातचीत में कपिल देव ने कहा कि शोएब ने अपने विचार रखे हैं लेकिन हमें पैसे नहीं चाहिए, हमारे पास है। इस संकट के समय अहम यह है कि हम अपनी ऑथोरिटीज के साथ मिलकर कैसे काम करें, यह जरूरी है। टीवी पर मैं अभी भी कई आरोप-प्रत्यारोप राजनेताओं की तरफ से देख रहा हूँ और यह बंद होना चाहिए। बीसीसीआई ने 51 करोड़ का डोनेशन दिया है और उनके पास और ज्यादा पैसे देने की क्षमता है।
यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए भारत से वेंटिलेटर देने की गुहार लगाई
पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने कहा कि अगले छह महीने के लिए क्रिकेट मायने नहीं रखता। मैच का आयोजन करने का मतलब खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालना है। आप तीन मैचों से कितने पैसे एकत्रित कर लोगे, मेरे हिसाब से इस समय मैच नहीं होने चाहिए। क्रिकेट तब हो जाएगा जब सभी चीजें सामान्य होगी।
गौरतलब है कि शोएब अख्तर ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों के सीरीज से कोरोना वायरस की जंग में फंड जुटाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत अगर पाकिस्तान को इस समय दस हजार वेंटिलेटर दे, तो मैं यह बात कभी नहीं भूलूंगा। अख्तर अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट की बातें अक्सर करते रहते हैं। बुधवार को ही उन्होंने इन सभी बातों का जिक्र किया।