इशान किशन और विराट कोहली की तूफानी पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया

India v England - 2nd T20 International
India v England - 2nd T20 International

भारतीय टीम (Indian Team) ने अहमदाबाद में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड (England) को 7 विकेट से हरा दिया।। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 18वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली और इशान किशन ने अर्धशतक जड़े।

Ad

टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही। जोस बटलर को बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद जेसन रॉय और डेविड मलान ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। मलान 24 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ समय बाद जेसन रॉय भी 46 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जॉनी बेयरस्टो ने कुछ आकर्षक शॉट खेले लेकिन 20 रन के निजी स्कोर पर उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने पवेलियन भेज दिया। इयोन मॉर्गन ने तेजी से रन बनाने का पूरा प्रयास किया लेकिन उन्हें शार्दुल ठाकुर ने गति में मिश्रण करते हुए 28 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया। अंतिम ओवरों में इंग्लैंड के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। बेन स्टोक्स भी भारतीय गेंदबाजों की गति में मिश्रण को समझने में नाकाम रहे और 24 रन बनाकर आउट हो गए। वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही। केएल राहुल बिना खाता खोले सैम करन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद इशान किशन और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। इशान किशन ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 56 रन बनाए और डेब्यू टी20 में भारत के लिए अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले अजिंक्य रहाणे भी ऐसा कर चुके हैं। इशान किशन के आउट होने के बाद ऋषभ पन्त 13 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन विराट कोहली क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने अपना 26वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया।उन्होंने 49 गेंद में नाबाद 73 रन जड़े। इस तरह से भारत ने अठारहवें ओवर में 3 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज में भी 1-1 की बराबरी कर ली।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड: 164/6

भारत: 166/3

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications