इंग्लैंड (England) ने तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम (Indian Team) को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 156 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 19वें ओवर में 2 विकेट खोकर 158 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम इंडिया का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा जो इस बार भी खाता खोलने में असमर्थ रहे। उनके बाद रोहित शर्मा भी 15 रन बनाकर आउट हुए। इशान किशन 4 रन बनाकर आउट हो गए और 3 विकेट पर 24 रन के कुल स्कोर पर गिर गए। यहाँ से विराट कोहली और ऋषभ पन्त स्कोर को 64 रन तक लेकर गए लेकिन कोहली के खराब कॉल पर ऋषभ पन्त 20 बॉल में 25 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 9 रन बनाकर आउट हो गए और भारतीय टीम की स्थिति और ज्यादा खराब हो गई। इस दौरान विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 27वां टी20 अर्धशतक जमा दिया। कोहली ने 46 बॉल में नाबाद 77 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 15 बॉल पर 17 रन बनाकर अंतिम गेंद पर आउट हुए। इस तरह भारत ने 6 विकेट पर 156 रन बनाए। मार्क वुड ने 3 और क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के जेसन रॉय 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोस बटलर और डेविड मलान ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इसके बाद डेविड मलान 18 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि जोस बटलर एक छोर पर खड़े रहे और तेजी से बल्लेबाजी करते रहे और अर्धशतक जमा दिया। बटलर का साथ जॉनी बेयरस्टो ने दिया और वह 36 रन बनाकर नाबाद रहे। बटलर ने 52 गेंद में नाबाद 83 रन बनाए। इंग्लैंड ने मैच में आठ विकेट से जीत के साथ सीरीज में 2-2 से बढ़त हासिल कर ली।
संक्षिप्त स्कोर
भारत: 156/6
इंग्लैंड: 158/2