अहमदाबाद में चौथे और अंतिम टेस्ट को भारतीय टीम (Indian team) ने तीन दिनों में ही इंग्लैंड की टीम को हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड (England) की टीम को एक पारी और 25 रनों से मात देने में सफलता हासिल की। टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने धाकड़ खेल दिखाते हुए पहली पारी में बड़ी बढ़त टीम को दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड के लिए मुकाबला और मुश्किल हो गया और उन्हें पारी से हार का सामना करना पड़ा। इस शर्मनाक हार और भारत की बड़ी जीत के बाद ट्विटर पर बड़ी प्रतिक्रियाएं आई।