इंग्लैंड (England) की टीम ने पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन का मामूली स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को सोलहवें ओवर में 2 विकेट खोकर 130 रन बनाकर हासिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल और शिखर धवन के रूप में दोनों ओपनर क्रमशः 1 और 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली खाता खोले बिना आउट हुए। इस समय कुल स्कोर 20 रन था। ऋषभ पन्त ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। वह एक छोर पर खड़े रहे और रन बनाते रहे। हार्दिक पांड्या ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन वह भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। अय्यर अंतिम ओवर में 67 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड की पारी के दौरान जेसन रॉय और जोस बटलर ने धाकड़ शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। दोनों ने पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजों को गेंदों को लगातार सीमा रेखा से बाहर भेजने का काम किया। जोस बटलर 24 गेंदों में 28 रन बनाए। इसके बाद जेसन रॉय अर्धशतक के करीब जाकर आउट हो गए। वह 32 गेंदों पर 49 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बचे हुए रन डेविड मलान (24*) और जॉनी बेयरस्टो (26*) ने बनाकर इंग्लैंड को 8 विकेट से जीत दिलाई। वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।