भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज के स्टेडियम में हो सकता है बदलाव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हाल के दिनों में महाराष्ट्र में कोविड 19 मामलों में उछाल के बाद भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ को पुणे से बाहर शिफ्ट करने की संभावना पर विचार कर रहा है। 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 23 से 28 मार्च तक पुणे के एमसीए स्टेडियम में होने वाली है। कोरोना के मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए बोर्ड इस पर विचार कर रहे है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने बैकअप प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी एकदिवसीय सीरीज में काफी समय बचा हुआ है। महाराष्ट्र में कोविड 19 मामलों में नए सिरे से वृद्धि देखी जा रही है और गुरुवार को 8,000 से अधिक मामले रिकॉर्ड किए गए, उसी दिन मुंबई में 1,100 से अधिक मामले दर्ज किए गए।

आईपीएल के लिए भी बीसीसीआई की योजना

आईपीएल के लीग मैचों को मुंबई में आयोजित कराने की खबरें आई थी लेकिन ताजा खबरों की मानें, तो आईपीएल के मुकाबले भी मुंबई से बाहर आयोजित कराने की योजना है। बीसीसीआई 4 से 5 अन्य वेन्यू पर आईपीएल के मुकाबले आयोजित कराने के लिए सोच रही है। मुंबई में तीन स्टेडियम होने के कारण लीग मैचों के लिए उपयुक्त शहर माना जा रहा था।

इंग्लैंड की टीम को फ़िलहाल कुछ सप्ताह अहमदाबाद में ही बिताने हैं। भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के बाद उन्हें पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में देखा जाएगा कि कोरोना वायरस की स्थिति महाराष्ट्र में कैसी रहती है। हालांकि बीसीसीआई निश्चित रूप से बैकअप प्लान जरुर रखेगा।

फ़िलहाल तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने 2 और 1 इंग्लैंड की टीम ने जीता है। अंतिम मैच में भारतीय टीम जीतने का प्रयास जरुर करेगी क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से यह मुकाबला अहम है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now