इंग्लैंड (England) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) की सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया गया है। अहम बात यह रही कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को इस बार भी कमेंट्री पैनल में शामिल नहीं किया गया है। घरेलू सीरीज के लिए बीसीसीआई का आधिकरिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स है और इसमें बीसीसीआई के कमेंटेटर होते हैं। संजय मांजरेकर पूर्व में कई विवादों से जुड़े रहे हैं इसलिए उन्हें कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया और उनकी वापसी नहीं हो प् रही है।
अंग्रेजी कमेंट्री के लिए निक नाइट, मार्क बुचर, हर्षा भोगले, दीप दासगुप्ता, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन और मुरली कार्तिक का नाम शामिल है। गावस्कर, दासगुप्ता और कार्तिक को हिन्दी कमेंट्री में भी देखा जा सकेगा। हिन्दी कमेंट्री के लिए आकाश चोपड़ा, वीवीएस लक्ष्मण, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा और इरफ़ान पठान का नाम शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में संजय मांजरेकर थे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों प्रारूप की सीरीज में संजय मांजरेकर का नाम कमेंट्री पैनल में था। सोनी सिक्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था और उसमें बीसीसीआई कुछ नहीं कर सकती थी क्योंकि मामला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथों में था। घरेलू सीरीज आते ही चीजें बीसीसीआई के हाथों में आ गई और मांजरेकर को स्टार स्पोर्ट्स के साथ कमेंट्री का मौका नहीं मिला।
हालांकि कुछ मौकों पर मांजरेकर ने ईमेल करते हुए बोर्ड से आग्रह किया था कि उन्हें फिर से कमेंट्री पैनल में लाया जाए लेकिन बोर्ड ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया। ऑन एयर कई बार विवादित चीजें बोलते हुए संजय मांजरेकर को देखा गया है। बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच के दौरान भी मांजरेकर को बदतमीजी करते हुए सुना गया था। इन बातों को देखते हुए बोर्ड ने उन्हें पैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
इसके बाद मांजरेकर ने क्रिक्स ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सोनी सिक्स के साथ पिछली सीरीज में कमेंट्री की थी लेकिन बीसीसीआई की तरफ से उनके लिए दरवाजे अब भी बंद है।