First ever Women's Test Match at Lord's: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के साथ होने वाले वनडे, टी20 और टेस्ट मैच का शेड्यूल जारी कर दिया है। साल 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच भी मैच खेले जाएंगे। वहीं दोनों, टीमों के बीच साल 2026 में एकमात्र टेस्ट मैच भी खेला जाएगा, जो बेहद खास होने वाला है। इस मुकाबले को लेकर अभी से उत्सुकता जताई जा रही है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी
गुरुवार को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने घोषणा करते हुए बताया कि लॉर्ड्स 2026 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले अपने पहले महिला टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट तीन साल के लंबे अंतराल के बाद द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया है कि साल 2025 जुलाई में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद साल 2026 में दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसकी मेजबानी लॉर्ड्स करेगा।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ रिचर्ड गोल्ड ने जानकारी देते हुए कहा कि मुझे इस बात की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। जिसको लेकर भारतीय टीम वापस इंग्लैंड आएगी। यह वास्तव में एक विशेष और महत्वपूर्ण अवसर होगा।
टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत बनाम इंग्लैंड- पहला टी20 मैच (28 जून)
भारत बनाम इंग्लैंड- दूसरा टी20 मैच (1 जुलाई)
भारत बनाम इंग्लैंड- तीसरा टी20 मैच (4 जुलाई)
भारत बनाम इंग्लैंड- चौथा टी20 मैच (9 जुलाई)
भारत बनाम इंग्लैंड- पांचवां टी20 मैच (12 जुलाई)
वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत बनाम इंग्लैंड- पहला वनडे मैच (16 जुलाई)
भारत बनाम इंग्लैंड- दूसरा वनडे मैच (19 जुलाई)
भारत बनाम इंग्लैंड- तीसरा वनडे मैच (22 जुलाई)
हालांकि इन सीरीज को लेकर टीम इंडिया कैसी होगी ,अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज के बीच दोनों टीम को 4 दिन का ब्रेक मिलेगा।