5 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

vishal
sachin tendulkar
जैक कैलिस, एलिस्टेयर कुक और सचिन तेंदुलकर (X/@ImTanujSingh, @ICC)

5 Batters Most Runs In Test Cricket: क्रिकेट में अब फैंस को टेस्ट मैचों का सीजन देखने को मिलने वाला है। जहां एक तरफ पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है तो वहीं इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच भी टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। इसके बाद टीम इंडिया भी अगले महीने से बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलते हुए दिखाई देगी।

इसी कड़ी में हम आपको दुनिया के उन 5 दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दो भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं।

इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

5. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज थे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 161 टेस्ट मैच खेले थे। जिसकी 291 पारियों में कुक ने 12472 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतक और 57 अर्धशतक निकले थे।

4. राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच खेले थे। जिसकी 286 पारियों में द्रविड़ के नाम 13288 रन दर्ज थे। जिसमें द्रविड़ ने 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए थे।

3. जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस ने साल 1995 से 2013 तक अपने देश के लिए क्रिकेट खेला। इस दौरान कैलिस ने 166 टेस्ट मैच खेले थे, जिसकी 288 पारियों में उन्होंने 13289 रन बनाए थे। इस दौरान कैलिस के बल्ले से 45 शतक और 58 अर्धशतक निकले थे।

2. रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने देश के लिए साल 1995 से 2012 तक क्रिकेट खेला। इस दौरान पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैच खेले थे, जिसकी 287 पारियों में पोंटिंग के नाम 13378 रन दर्ज थे। जिसमें उनका हाई स्कोर 257 रनों का था। इस दौरान पोंटिंग के बल्ले से 41 शतक और 62 अर्धशतक निकले थे।

1. सचिन तेंदुलकर

टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले थे। जिसकी 329 पारियों में 15921 रन बनाए थे। इस दौरान सचिन के बल्ले से 51 शतक और 68 अर्धशतक निकले थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now