इंग्लिश क्रिकेट टीम इसी साल नवंबर में भारत के लंबे दौरे पर आएगी, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। इस दौरे को लेकर टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले बेहद उत्साहित हैं। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक़्त वेस्टइंडीज़ दौरे पर है जहां उन्हें मेज़बान के ख़िलाफ़ 4 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 21 जुलाई से एंटीगुआ में होगी। इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम bcci.tv ने कोच अनिल कुंबले के एक वीडियो मैसेज के ज़रिए कुछ इस तरह दिया।
''मुझे भारत-इंग्लैंड सीरीज़ के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने कई टेस्ट में खेला है, लेकिन बतौर कोच इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ये मेरी पहली सीरीज़ होगी। जिसको लेकर मैं उत्साहित हूं।" : अनिल कुंबले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी इस सीरीज़ को बेहद मज़ेदार बताया है। कोहली ने कहा, "मेरे लिए भी ये सीरीज़ बहुत मज़ेदार और शानदार होने वाली है। दोनों ही टीमें बहुत शानदार हैं, लिहाज़ा एक कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। इंग्लैंड इस वक़्त टेस्ट क्रिकेट की एक बेहतरीन टीम है, लिहाज़ा हमें एक बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगी। मैं इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट फ़ैंस से गुज़ारिश करूंगा कि टेस्ट क्रिकेट का समर्थन करें।" :विराट कोहली इंग्लैंड के भारत आने से पहले टीम इंडिया 3 टेस्ट और 5 वनडे के लिए न्यूज़ीलैंड की भी मेज़बानी करेगा। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया भी इस सीज़न में भारत दौरे पर होगी, भारत इस सीज़न में अपने घरेलू मैदान पर कुल 13 टेस्ट मैच खेलेगा।