Team India Most 300 Plus Total in Series Record: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने जमकर रन बरसाए हैं। यही वजह है कि पहले चार टेस्ट मैच का नतीजा आखिरी दिन के खेल में निकला। ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 300 से ज्यादा रन बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक रनों का टोटल खड़ा करने के मामले में टीम इंडिया संयुक्त रूप से पहली टीम बन गई है।भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्डओवल टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 224 रन ही बना पाई थी। लेकिन दूसरी पारी में टीम ने 300 से अधिक रन बनाने में कामयाबी हासिल की। ये आठवीं बार है, जब शुभमन गिल की सेना ने सीरीज में पारी में 300 से अधिक रन बनाए। भारत से पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (दो बार) और इंग्लैंड ने ही एक सीरीज में 8 बार एक पारी में 300 से ज्यादा रन बनाने का काम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार ये कारनामा 1910/11 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में किया था, जबकि दूसरी पारी वेस्टइंडीज (1975/76) के खिलाफ करने में सफलता हासिल की थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने ये उपलब्धि 1928/29 में एशेज सीरीज में हासिल की थी।वहीं, इस सीरीज में इंग्लैंड-भारत की टीमों ने मिलकर एक खास रिकॉर्ड कायम कर लिया है। दरअसल, इन दोनों टीमों द्वारा मौजूदा सीरीज में 13* बार 300 प्लस रन एक पारी में बनाए जा चुके हैं। आखिरी बार 1993 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सीरीज में 13 बार एक पारी में 300 से ज्यादा रन बने थे। एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 300 प्लस स्कोर 1928/29 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज में बने थे। उस सीरीज में दोनों टीमें 14 बार इस आंकड़े को छूने में सफल रही थीं।बता दें कि ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ओर से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला है। मेन इन ब्लू ने 350 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। इंग्लैंड के लिए ये टेस्ट जीतना अब मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि इस मैदान पर इतना बड़ा टारगेट कभी चेज नहीं हुआ है।