पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी ही टीम पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जब एम एस धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के कप्तान थे तो भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पाकिस्तान को कुछ भी नहीं समझती थी। भारत हर मैच में पाकिस्तान को हराता था। उनका एप्रोच तब काफी अलग था। हालांकि अब चीजें बदल गई हैं और पाकिस्तान भी भारत को हराने लगा है।
दरअसल हाल ही में हुए मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम भारत के ऊपर हावी रही है। वर्ल्ड कप में अभी तक टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपराजेय रही थी लेकिन पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया। वहीं इस साल एशिया कप में भी पाकिस्तान ने भारतीय टीम को मात दी। कुल मिलाकर पिछले तीन मैचों में से दो बार पाकिस्तान भारतीय टीम को हरा चुकी है।
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकदम साइड कर दिया था - शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी के मुताबिक एम एस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया का एप्रोच काफी अलग होता था और वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से मुकाबला करते थे। उन्होंने पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर आप इंडिया की टीम को उठाकर देखें, पिछले कुछ अर्से में, धोनी के दौर में अगर आप देखें तो उन्होंने अपने एप्रोच को चेंज कर दिया। उन्होंने पाकिस्तान टीम को...वो जो पाकिस्तान-इंडिया होता था वो खत्म कर दिया था, क्योंकि वो लगातार जीतते जा रहे थे। उन्होंने सोच बदली अपनी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका उस लेवल पर उनके बल्लेबाजों ने मुकाबला करना शुरू कर दिया। माफी के साथ कहना चाहूंगा कि उन्होंने पाकिस्तान को साइड में रख दिया था। पर वो सब चीजें अब वापस आ रही हैं और निश्चित तौर पर आएंगी। एप्रोच बहुत जरूरी होता है कि आप अपने आपको किस लेवल पर रखना चाहते हैं।