टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के पास बैकअप - रिपोर्ट

वर्ल्ड कप ट्रॉफी
वर्ल्ड कप ट्रॉफी

अगले साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप होना है। कोरोना वायरस के चलत अगर अगले साल भी भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं होता है, तो बैकअप के रूप में कुछ देशों में टूर्नामेंट आयोजन के प्रयास हो सकते हैं। श्रीलंका और युएई में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कराया जा सकता है। खबरों के अनुसार यह बैकअप प्लान टी20 वर्ल्ड कप के लिए रखा जा सकता है।

Espncricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार अगले अगले साल कोरोना के प्रकोप के कारण भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं हो पाता है, तो श्रीलंका और युएई को आयोजन के लिए बैकअप के रूप में रखा जा सकता है। बैकअप वेन्यू प्रोटोकॉल के अनुसार होता है लेकिन कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए इसकी अलग अहमियत हो गई है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टीम में ओली रॉबिन्सन को बुलाया गया

इस साल टी20 वर्ल्ड कप हुआ है स्थगित

कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए आईसीसी ने इस साल के लिए टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट को आयोजित करने में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया असमर्थता भी जता चुका था। आईसीसी ने समय लेने के बाद टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला लिया।

अगले साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप होने के घोषणा की गई है क्योंकि लगातार दो साल यह टूर्नामेंट होने वाला था। ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप अब 2022 में होगा, वही भारत में प्रस्तावित टूर्नामेंट तय समय पर 2021 में ही होगा। दोनों क्रिकेट बोर्ड में सहमति के बाद ऑस्ट्रेलिया को मिला हुआ टी20 वर्ल्ड कप आगे खिसकाने पर फैसला हुआ।

भारत में 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी होना है। इस तरह अगले तीन साल में भारतीय जमीन पर आईसीसी के दो बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट होने हैं। फ़िलहाल आईसीसी का ध्यान क्रिकेट को पूरी तरह से बहाल करना है। कोरोना वायरस के कारण कई महीनों तक कोई क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं हुआ था।