पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का सुनहरा मौका है। रमीज राजा के मुताबिक मेजबान टीम ज्यादा खतरनाक पिचें नहीं तैयार करने वाली है, ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज में उन्हें हरा सकती है।
क्रिकेट बाज यू-ट्यूब चैनल पर रमीज राजा ने कहा " ऑस्ट्रेलिया में अब वैसी पिचें नहीं रह गई हैं जैसा कुछ साल पहले तक हुआ करती थीं। मतलब अब वहां की पिचों पर कोई बाउंस और मूवमेंट नहीं होता है और वे अब कम खतरनाक रह गई हैं। इसके अलावा व्युअरशिप की वजह से ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि सभी मैच पूरे 5 दिन तक जाएं।"
कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो काफी कुछ निर्भर हैं। रमीज राजा के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को पता है कि इन मैचों के व्यूअरशिप और गेट मनी की क्या अहमियत है।
उन्होंने कहा " एडिलेड टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली उपलब्ध नहीं रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया ने इस पर ऐतराज जताया है।"
भारतीय टीम की बैटिंग और बॉलिंग काफी मजबूत है - रमीज राजा
रमीज राजा के मुताबिक भारत की बैटिंग काफी मजबूत और उनकी गेंदबाजी भी अब काफी बेहतर हो गई है। उन्होंने कहा " मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए भारत के पास बेहतरीन बैटिंग ऑर्डर है। इसके अलावा उनकी गेंदबाजी में भी काफी सुधार हुआ है और ऑस्ट्रेलिया को इसे ध्यान में रखना होगा।"
इससे पहले पाकिस्तान के एक और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भी ऑस्ट्रेलिया की पिचों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था "ऑस्ट्रेलियन पिचें अपनी तेजी और बाउंस के लिए जानी जाती थीं लेकिन हाल के सालों में इसमें कमी आई है। इसकी वजह से बल्लेबाज अब वहां पर काफी रन बनाने लगे हैं।"
आपको बता दें कि पिछली बार जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के 3 दिग्गज तेज गेंदबाज जिन्हें टीम की तरफ से कभी भी खेलने का मौका नहीं मिला