भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) को याद करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रविचंद्रन अश्विन के मुताबिक जहीर खान के संन्यास के बाद से अभी तक भारतीय टीम को कोई बेहतरीन लेफ्ट ऑर्म पेसर नहीं मिला है। अश्विन ने कहा कि अभी तक कोई भी तेज गेंदबाज जहीर खान की कमी को पूरा नहीं कर पाया है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जहीर खान ने अपनी स्विंग, गति और रिवर्स स्विंग से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाए थे। 2003 और 2011 के वर्ल्ड कप में जहीर ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर टीम की सफलता में अहम योगदान दिया था।
भारत के पास बेहतरीन लेफ्ट ऑर्म सीमर की कमी है - अश्विन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिचेल स्टार्क के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे। पूरी भारतीय टीम को लेफ्ट ऑर्म पेसर्स के सामने दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसको लेकर प्रतिक्रिया देते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा,
जहीर खान के संन्यास के बाद भारत को कोई बेहतरीन लेफ्ट ऑर्म पेसर मिल ही नहीं पाया। इसे कहने में कोई संकोच ही नहीं होना चाहिए कि भारतीय बल्लेबाजों को बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने दिक्कतें आती हैं। इसकी वजह ये है कि लेफ्ट ऑर्म पेसर्स एक अलग तरह का डायनेमिक्स लेकर आते हैं। 2019 के वर्ल्ड कप में ट्रेंट बोल्ट ने गेंद को स्विंग कराकर विराट कोहली का विकेट चटकाया था। इस एंगल का सामना करना काफी मुश्किल होता है। कोहली नेट्स में जसप्रीत बुमराह, शमी और उमेश यादव का सामना करते हैं। ये सभी बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन जब एक लेफ्ट ऑर्म सीमर गेंदबाजी करता है तो फिर वो स्टंप को प्ले में लाता है। हमारे पास बाएं हाथ के गेंदबाज मौजूद नहीं हैं और इसी वजह से हम विरोधी टीम को दबाव में नहीं ला पाते हैं।