भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच जीत सकती है, हरभजन सिंह का बयान

South Africa v India - 3rd Test Day 4
South Africa v India - 3rd Test Day 4

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पास इतना टैलेंट है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले को जीत सकते हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में 1 जुलाई से रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम चाहेगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करें। हालांकि इंग्लैंड को हराना इतना भी आसान नहीं होगा। वो हाल ही में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर आ रहे हैं।

भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है - हरभजन सिंह

वहीं हरभजन सिंह का मानना है कि टीम इंडिया के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को जीत दिला सकते हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

बिना किसी शक के ये एक बड़ा मैच है। बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम नई है लेकिन उन्हें काफी कुछ साबित करना है। वहीं दूसरी तरफ भारत के पास काफी सालों बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। भारत के पास इस मैच को जीतने के लिए वो टैलेंट है। अगर वो जीत हासिल करते हैं तो फिर ये बड़ी जीत होगी।

इससे पहले हरभजन सिंह ने ये भी कहा था कि इस टेस्ट मुकाबले के लिए दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। हरभजन के मुताबिक शार्दुल ठाकुर ने अच्छा काम किया है लेकिन हार्दिक पांड्या के होने से टीम को मजबूती मिलती, क्योंकि इस वक्त वो काफी शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम में होते तो फिर और भी अच्छा हो जाता।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने 2018 के बाद से ही कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। इंजरी की वजह से वो लगातार टीम से बाहर रहे हैं।

Quick Links