अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर 19 विश्वकप के लिए भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। उनके साथ अन्य टीमों में न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पहली बार खेल रही जापान की टीमें भी हैं। टूर्नामेंट 17 जनवरी से 9 फरवरी के बीच आठ स्थानों पर खेला जाएगा, बेनोनी, पोचेस्ट्रूम, ब्लोमफोंटेन और किम्बर्ले के अलग-अलग मैदानों पर मैच होंगे।
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस टूर्नामेंट में मेजबान टीम है इसलिए उद्घाटन मैच में वे अफगानिस्तान के सामने खेलेंगे। यूएई और कनाडा की टीमें भी उनके साथ ग्रुप डी में ही है। तीन बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और नाइजीरिया को ग्रुप बी में रखा गया है। पाकिस्तान, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड की टीमों को ग्रुप सी में रखा गया है। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर लीग में जाएगी और अन्य टीमें प्लेट चैम्पियनशिप खेलेगी।
यह भी पढ़ें: यूएई के विकेटकीपर बल्लेबाज अचानक टीम छोड़कर पाकिस्तान भागे
जापान और नाइजीरिया की टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेगी। सभी सोलह टीमों के अभ्यास मैच 12 से 15 जनवरी के बीच खेले जाएंगे। पिछले साल भारत ने न्यूजीलैंड में इस टूर्नामेंट को जीता था, उन्होंने चार बार अंडर 19 विश्वकप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। यह आईसीसी के मुख्य टूर्नामेंटों में से एक माना जाता है। भारतीय टीम सहित कई टीमों को इस टूर्नामेंट के बाद नेशनल टीम के लिए कई शानदार खिलाड़ी मिले हैं। भारतीय टीम इस बार डिफेंडिंग चैम्पियन की भूमिका में रहेगी और ख़िताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी।
चारों ग्रुप और सभी टीमें इस प्रकार है:
ग्रुप ए: भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान।
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और नाइजीरिया।
ग्रुप सी: पाकिस्तान, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड।
ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, यूएई, कनाडा।
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 के पूरे कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं