3 teams with most loss in International Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है। जब इसकी शुरुआत हुई थी, तब शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि यह खेल आगे चलकर इतनी लोकप्रियता हासिल करेगा। इस गेम को अभी भी वर्ल्ड लेवल पर सभी जगह नहीं खेला जाता है लेकिन धीरे-धीरे इसे अन्य देशों में भी लोकप्रिय बनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी तक कई टीमों ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अपनी धाक जमाई है। हम सभी ने अक्सर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों का जिक्र सुना होगा या फिर हर एक फॉर्मेट में सबसे सफल टीमों के बारे में पढ़ा होगा। लेकिन क्या आपने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों का जिक्र सुना है, शायद आपमें से काफी लोगों का जवाब नहीं होगा।
इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में हार का सामना किया है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में हार के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 बार शिकस्त झेलने का आंकड़ा पूरा कर लिया है और उसका नाम टॉप 3 में भी शामिल है।
3. भारत
भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने सफर की शुरुआत 1932 में की थी और तब से लेकर अब तक कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। हालांकि, इस दौरान उसने कई बार हार का भी सामना किया है, जिसके कारण उसका नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच गंवाने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। टीम इंडिया ने अभी तक 1892 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 700 बार हार का मुंह भी देखना पड़ा है।
2. वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच 1928 में खेला था और तब से लेकर अब तक 1682 मैचों में शिरकत की है। इस दौरान वेस्टइंडीज ने जीत से ज्यादा हार अपने नाम की हैं। कैरेबियाई टीम के नाम 740 हार दर्ज हैं, जबकि उसके खाते में 704 जीत हैं। इस तरह वेस्टइंडीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में दूसरे स्थान पर है।
1. इंग्लैंड
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में पहले स्थान पर इंग्लैंड का नाम है, जिसे इस खेल का जनक भी कहा जाता है। इंग्लैंड ने 1877 से 2025 के बीच अभी तक 2090 मैच खेले हैं। इस दौरान 908 मैच जीतने के साथ ही 777 मैचों में हार का सामना भी किया है।