टीम इंडिया के नाम जुड़ी अनचाही उपलब्धि, नवंबर 2023 से नहीं मिली है जीत; जानें पूरा मामला

Neeraj
India v England - 2nd ODI - Source: Getty
India v England - 2nd ODI - Source: Getty

India lost 10th consecutive toss in ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सीरीज में लगातार तीसरी बाद टॉस हारे। हालांकि, इस बार इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। सीरीज के पहले दो मैचों में टास जीतने के बावजूद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी और दोनों ही बार उन्हें हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में यह लगातार 10वां मैच था जब उन्हें टॉस में जीत नहीं मिली है। इसके साथ ही उनका नाम एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो चुका है।

भारत अब लगातार सबसे अधिक वनडे मैचों में टॉस हारने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। नीदरलैंड्स ने ही भारत से अधिक वनडे मैचों में लगातार टॉस गंवाया है। मार्च 2011 लेकर अगस्त 2013 के बीच नीदरलैंड्स ने लगातार 11 वनडे मैचों में टॉस गंवाया था। भारतीय टीम आखिरी बार 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े के मैदान में टॉस जीती थी। इसके बाद से भारतीय टीम वनडे में टॉस नहीं जीती है।

भारतीय टीम में हुए तीन बदलाव

कटक में ही सीरीज अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम ने इस मैच में प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। पहले दो मैचों में लगातार दो बार तीन-तीन विकेट लेने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है। उनकी जगह कुलदीप यादव टीम में शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी भी इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। शमी की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। अर्शदीप ने सीरीज के पहले दो मैच नहीं खेले थे।

युवा वाशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। अर्शदीप की ही तरह सुंदर को भी इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। सुंदर भी चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं तो ऐसे में उन्हें भी टूर्नामेंट से पहले कुछ गेमटाइम दिया जाना अहम था। चक्रवर्ती पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण बाहर किए गए हैं जो भारत के लिए चिंता की बात हो सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications