Team India Sunday double match: रविवार का दिन सभी के लिए खास होता है लेकिन 28 जुलाई को भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए और भी स्पेशल होने वाला है। आज टीम इंडिया दो बार एक्शन में नजर आएगी और दोनों ही बार टी20 फॉर्मेट के मैच देखने को मिलेंगे। इसी वजह से फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, आज भारत की महिला और पुरुष टीम दोनों ही मैदान पर नजर आने वाली है। एकतरफ हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम एशिया कप फाइनल खेलेगी, वहीं दूसरी तरफ भारत की पुरुष टीम श्रीलंका में टी20 मुकाबले में नजर आएगी। आइए हम आपको बताते हैं कि ये मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे।
महिला एशिया कप फाइनल में होगी भारत की श्रीलंका से टक्कर
आज दिन के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया दांबुला में खेले जा रहे महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में नजर आएगी। ख़िताब के लिए भारत की टीम के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी। दोनों टीम के बीच यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अभी 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है और उसकी नजर आठवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा करने की होगी, जबकि श्रीलंका को अभी तक एक भी बार टूर्नामेंट जीतने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है। इन दोनों ने ही मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में फैंस को एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद होगी।
भारत और श्रीलंका के बीच होगा सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला
दिन का दूसरा मुकाबला भी भारत और श्रीलंका के बीच ही खेला जाना है। हालांकि, यह मुकाबला महिला नहीं, बल्कि पुरुष टीम के बीच होगा। बता दें कि टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला गया। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 43 रन से जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। अब भारत की नजर लगातार दूसरी जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होगी। वहीं, श्रीलंकाई टीम वापसी करते हुए सीरीज को निर्णायक मुकाबले तक ले जाना चाहेगी। दोनों टीम के बीच दूसरा टी20 पल्लेकेले में शाम 7 बजे से शुरू होगा।