3 भारतीय खिलाड़ी जो Women Asia Cup के फाइनल में बिगाड़ सकती हैं श्रीलंका का खेल 

भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच फाइनल खेला जाना है (Photo Credit:X/@BCCIWomen, @OfficialSLC)
भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच फाइनल खेला जाना है (Photo Credit:X/@BCCIWomen, @OfficialSLC)

India Women vs Sri Lanka Women: 19 जुलाई से दांबुला में शुरू हुआ महिला एशिया कप 2024 का कारवां फाइनल मैच तक पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला भारत और मेजबान श्रीलंका की महिला टीमों के बीच 28 जुलाई को खेला जाना है। दोनों ही टीम ने शानदार प्रदर्शन करके फाइनल तक का सफर तय किया है, ऐसे में फैंस को एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हराया था, जबकि श्रीलंका ने पाकिस्तान को करीबी मुकाबले में 3 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था।

टीम इंडिया ने अभी तक सात बार महिला एशिया कप के ख़िताब पर कब्जा जमाया है और अब उसकी नजर आठवीं बार ऐसा करने पर होगी। दूसरी तरफ, श्रीलंका ने कई बार फाइनल खेला लेकिन उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है। ऐसे में उसके पास एक बार फिर पहली बार इस टूर्नामेंट को जीतने का मौका है। हालांकि, ये काम आसान नहीं होगा, क्योंकि टीम इंडिया के पास फॉर्म में चल रहीं कुछ जोरदार खिलाड़ी हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो श्रीलंकाई टीम के खिलाफ गेम चेंजर साबित हो सकती हैं।

3. शेफाली वर्मा

टीम इंडिया की विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अभी तक जमकर रन बटोरे हैं। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही शेफाली महिला एशिया कप 2024 में भारत के लिए सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 4 मैच में 61.33 की औसत और 149.59 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं, जिसमें एक 81 रन की पारी भी शामिल है। शेफाली शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में खेलती हैं और अगर उन्हें जमने का मौका मिला तो फिर श्रीलंका की हालत ख़राब कर सकती हैं।

2. दीप्ति शर्मा

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने महिला एशिया कप 2024 में कमाल की गेंदबाजी की है और विकेट लेने के मामले में सबसे आगे हैं। दीप्ति ने 4 मैच में 9 विकेट झटके हैं और उनकी इकॉनमी 4.37 की ही है। इससे पता चलता है कि उन्होंने विकेट लेने के साथ-साथ रन भी कंजूसी से खर्च किए हैं। ऐसे में उनकी गेंदबाजी श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकती है।

1. स्मृति मंधाना

टीम इंडिया की उपकप्तान और ओपनर स्मृति मंधाना भी शानदार फॉर्म में हैं। मंधाना ने पिछले कुछ मैचों में लगातार रन बनाए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और अब उसी को एशिया कप में भी दोहरा रही हैं। मंधाना को बड़े मैचों का प्लेयर माना जाता है और फाइनल मुकाबले में भी उनसे काफी आस होगी। उन्होंने अभी तक 4 मैचों की 3 पारियों में 56.50 की औसत से 113 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now