Women's Asia Cup T20 2024 India vs Bangladesh 1st Semi Final Match Report: महिला एशिया कप 2024 में आज भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। 7 बार की चैंपियन टीम भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से करारी मात दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 80 रन बनाये। 81 रन के जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने 11 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर महिला एशिया कप में नौवीं बार फाइनल में जगह बनाई है। रेणुका सिंह ठाकुर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।रेणुका सिंह ठाकुर और राधा यादव की घातक गेंदबाजीमुकाबले से पहले हुई टॉस को बांग्लादेश के कप्तान निगार सुल्ताना ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही बांग्लादेश को करारे झटके दिए। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को लगातार पवेलियन भेज टीम का स्कोर 21/3 कर दिया। इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने अपना जलवा दिखाया और बांग्लादेशी बल्लेबाजों को हावी होने नहीं दिया। कप्तान निगार सुल्ताना ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 32 रन बनाये तो शोरना अख्तर ने 19 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 80 रन तक पहुंचा दिया। भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर और राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए, तो पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा के हाथ 1-1 सफलता लगी।फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया के सामने केवल 81 रन का लक्ष्य था। सलामी बल्लेबाजी करने आई स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा 11 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया और बांग्लादेश से 6 साल पुराना हिसाब चुकता किया। बांग्लादेश ने एशिया कप 2018 के फाइनल में मुकाबले में भारतीय टीम को मात दी थी। ऐसे में भारतीय टीम ने आज एशिया कप के नॉकआउट मुकाबले में बांग्लादेश को मात देकर हिसाब बराबर कर दिया है। टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने 39 गेंद पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, तो शेफाली वर्मा ने 26 रन बनाये जिसमें केवल 2 चौके शामिल रहे।टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला श्रीलंका या पाकिस्तान से होगा। मेजबान श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, जिसकी विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएगी।