Renuka Singh Spell Against Bangladesh: श्रीलंका के दांबुला में महिला एशिया कप (Asia Cup 2024) का आयोजन हो रहा है, जो अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है, जिसमें हरमनप्रीत कौर की टीम का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भारत की ओर से मध्यम तेज गति की गेंदबाज रेणुका सिंह की ओर से लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला।
रेणुका सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में फेंकी 20 डॉट गेंदें
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रेणुका सिंह ने पूजा वस्त्रकार के साथ मिलकर गेंदबाजी आक्रमण संभाला। रेणुका ने पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर दिलारा अख्तर को आउट करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई।
एक विकेट मिलते ही रेणुका का जोश बढ़ गया। इसके बाद उन्होंने एकदम कसी हुई गेंदबाजी की और बांग्लादेशी टीम को रन बनाने का कोई भी मौका नहीं दिया। अपने चार ओवर के स्पेल में रेणुका ने सिर्फ 10 रन खर्च किए और 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनके ओवर की 20 गेंदें डॉट रहीं।
रेणुका सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में पूरे किए 50 विकेट
अपने इस उम्दा स्पेल के जरिए रेणुका सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। दरअसल, रेणुका ने टी20 फॉर्मेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अपने 46वें मुकाबले में इस कारनामे को पूरा करने में सफलता हासिल की।
रेणुका भारत की ओर से टी20 में 50 विकेट लेने वाली आठवीं गेंदबाज बन गई हैं। टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज दीप्ति शर्मा हैं। उन्होंने अब तक 129 विकेट झटके हैं।
गौरतलब हो कि एशिया कप में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस मुकाबले से खेले अपने पिछले तीनों मैचों में जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ की थी और उस मैच को 7 विकेट से जीता था। इसके बाद दूसरे मैच में यूएई को हराया और फिर नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।