Women's Asia Cup 2024 Sri Lanka Beat Pakistan Nail Biting thriller: महिला एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच श्रीलंका टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत लिया है। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी, तो अब मेजबान श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। श्रीलका और भारत के बीच रविवार, 28 जुलाई को रंगीरी डंबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
श्रीलंका ने जीता आखिरी ओवर में जबरदस्त मुकाबला
दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया, जिसमें सबसे ज्यादा 37 रन मुनीबा अली ने बनाये तो गुल फीरोजा ने 25 रन का योगदान दिया। मध्यक्रम में कप्तान निदा दार और फातिमा सना ने 23-23 रन बनाये तो अलिया रियाज 16 रन बनाकर नाबाद रही। श्रीलंका के लिए प्रबोधनी और कविशा दिलहारी को 2-2 विकेट मिले।
141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही। शून्य पर विश्मी गुनारात्ने पवेलियन लौटी तो हर्शिथा ने 12 रन बनाये लेकिन कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 63 रन की जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। अन्त में अनुष्का संजीवनी ने 24 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। पाकिस्तान के लिए सदिया इकबाल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
दूसरे सेमीफाइनल में आखिरी 2 ओवर का रोमांच
श्रीलंकाई टीम को आखिरी 12 गेंद पर 16 रन की जरूरत थी सुगंधा कुमारी ने 19वें ओवर में 2 चौके जड़ अपनी टीम को जीत के करीब ला दिया। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में कुल 13 रन जोड़े और आखिरी ओवर में केवल 3 रन रह गए लेकिन पाकिस्तान की कप्तान निदा दार ने हार नहीं मानी। अंतिम ओवर की पहली तीन गेंद डॉट और 1 विकेट झटक कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। अंतिम 3 गेंद पर 3 रन की जरूरत थी तब निदा दार ने 1 रन चौथी गेंद पर दिया तो उसके बाद उन्होंने वाइड गेंद फेंकी और मुकाबला टाई हुआ ओवर की 5वीं गेंद पर श्रीलंका ने बाजी मार ली।