भारतीय महिला और पुरुष टीमें इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी हैं। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्लेयर्स के इंग्लैंड रवाना होने की तस्वीर शेयर की है। तस्वीरों में विराट कोहली, मिताली राज, रोहित शर्मा और के एल राहुल एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं।
भारतीय टीम की अगर बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से वो अपने इंग्लैंड दौरे की शुरूआत करेंगे। न्यूजीलैंड के साथ ये मुकाबला 18 जून से साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: "मैं मॉर्डन डे क्रिकेट में एबी डीविलियर्स की तरह बल्लेबाजी करना पसंद करता"
इंग्लैंड आने के बाद भारतीय टीम का कोरोना टेस्ट होगा और उसके बाद वो अपना आइसोलेशन पीरियड पूरा करेंगे।
वुमेंस टीम की अगर बात करें तो उन्हें तीन वनडे और तीन टी20 के अलावा एक टेस्ट मैच भी खेलना है। भारतीय टीम कई साल के बाद कोई टेस्ट मुकाबला खेलेगी। उनका भी कोरोना टेस्ट होगा और फिर वो क्वांरटीन में भी रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर पर फैमिली को इजाजत मिलने से मेंस और वुमेंस दोनों ही टीमें काफी खुश हैं।
विराट कोहली ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले बड़ा बयान दिया
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने यूके रवाना होने से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दोनों ही टीमें बराबरी की हैं और जो भी टीम हर सेशन और हर घंटे बेहतरीन प्रदर्शन करेगी उसे ही इस मुकाबले में जीत हासिल होगी।
कोहली ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब हम इंग्लैंड में खेल रहे हैं। फाइनल मुकाबले से पहले केवल चार प्रैक्टिस सेशन्स होने से हमें कोई दिक्कत नहीं है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने WTC फाइनल मुकाबले के बाद मिल रहे लम्बे ब्रेक पर कही अहम बात