इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हैदराबाद टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान भारत को विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी की कमी काफी खली। वॉन के मुताबिक अगर रोहित की जगह विराट कोहली कप्तान होते तो फिर टीम इंडिया इस तरह से मैच कभी ना हारती।
इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 28 रन से भारत को हरा दिया था। जीत के लिए 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 69.2 ओवर में सिर्फ 202 बनाकर ऑल आउट हो गई थी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू करने वाले टॉम हार्टली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए थे और टीम इंडिया को टार्गेट से पहले ही समेट दिया था। भारतीय टीम एक समय जीत की स्थिति में थी और उनके पास करीब 200 रनों की बढ़त थी लेकिन ओली पोप ने जबरदस्त पारी खेलते हुए भारत से ये मुकाबला छीन लिया।
विराट कोहली इस तरह से मैच को हाथ से निकलने ना देते - माइकल वॉन
माइकल वॉन के मुताबिक अगर रोहित शर्मा की बजाय विराट कोहली कप्तान होते तो फिर वो इस तरह से मैच को हाथ से नहीं निकलने देते। Club Prairie Fire यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान माइकल वॉन ने कहा,
टेस्ट क्रिकेट में भारत को विराट कोहली के कप्तानी की कमी काफी खली। अगर विराट कोहली उस मैच में कप्तान होते तो फिर भारतीय टीम को कभी हार ना मिलती। रोहित शर्मा जबरदस्त प्लेयर हैं लेकिन मुझे लगता हैकि वो पूरी तरह से स्विच ऑफ हो गए थे।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला अब विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।