भारत-न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय और टी-20 श्रृखंला के कार्यक्रम तय

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृखंला के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 3 एकदिवसीय मैच और 3 टी-20 मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड का भारत दौरा 22 अक्टूबर से शुरु होगा और 7 नवंबर को खत्म होगा। 22 अक्टूबर को मुंबई में पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। एकदिवसीय श्रृखंला के सभी तीनों मैच मुंबई, पुणे और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर होंगे। टी-20 श्रृखंला का पहला मैच 1 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 4 नवंबर को राजकोट, तीसरा और आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 7 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही न्यूजीलैंड की टीम ने कोई श्रृखंला नहीं खेली है। ऐसे में कीवी टीम दो वॉर्म अप मैच से भारतीय पिचों के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश करेगी। वहीं न्यूजीलैंड की ए टीम भी इस महीने के अंत में भारत दौरे पर आ रही है। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम उस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जरुर टीम में शामिल करना चाहेगी। पहले कानपुर में एक वनडे और कटक में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच होना था, लेकिन बाद में कानपुर की जगह यूपीसीए स्टेडियम और कटक की जगह तिरुवनंतपुरम को कर दिया गया। आपको बता दें इससे पहले साल 2016 में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत का दौरा किया था। उस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट और 5 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए थे। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 और एकदिवसीय सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार न्यूजीलैंड की टीम हिसाब चुकता करने की कोशिश करेगी, लेकिन जिस तरह की फॉर्म में इस वक्त भारतीय टीम है उसे हराना कतई आसान नहीं होगा। हाल ही में भारत ने श्रीलंका को टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 श्रृखंला में बुरी तरह हराया है। न्यूजीलैंड के दौरे का पूरा कार्यक्रम 17 अक्टूबर- मुंबई में पहला वॉर्म अप मैच 19 अक्टूबर- मुंबई में दूसरा वॉर्म अप मैच 22 अक्टूबर- मुंबई में पहला एकदिवसीय मैच 25 अक्टूबर- पुणे में दूसरा एकदिवसीय मैच 29 अक्टूबर- यूपीसीए के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तीसरा एकदिवसीय मैच 1 नवंबर- दिल्ली में पहला टी-20 मैच 4 नवंबर- राजकोट में दूसरा टी-20 मैच 7 नवंबर- तिरुवनंतपुरम में तीसरा टी-20 मैच