कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। जिस समय बारिश के कारण खेल रोका गया, उस समय न्यूज़ीलैंड ने 46.1 ओवरों में 5 विकेट पर 211 रन बना लिए थे।
मैनचेस्टर में खेले गए मैच में टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया जो कि अप्रत्याशित फैसला था। हालांकि, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की।
न्यूज़ीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत 200 रनों का आंकड़ा पार किया। केन विलियमसन ने 67 रनों की पारी खेली। जब मैच बारिश के कारण रोका गया तब रॉस टेलर 67 रन और टॉम लैथम 3 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे। यह मैच आज(रिजर्व डे) खेला जाना है ।
कल के मैच के बाद ट्विटर पर खेल जगत की प्रतिक्रियाएं:
(मैन ऑफ द सीरीज बारिश को मिलती है। सॉरी रोहित शर्मा)
(युजवेंद्र चहल को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है न कि अपना बहुमूल्य समय चहल टीवी में खर्च करें।)
(इस विश्व कप में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज
बुमराह-9, आर्चर-8, कमिंस और वोक्स-6, आमिर, मॉरीस और स्टार्क-5)
("बारिश" न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज की तुलना में पिच पर लंबे समय तक चली है ... सहमत?)
(डकवर्थ-लुईस-स्टर्न विधि को सीबीएसई कक्षा 10 के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए।)
(हमें ऐसे बंद क्रिकेट ग्राउंड की जरूरत है।)
(जसप्रीत बुमराह ने क्या कमाल की गेंदबाजी की और अब भी आक्रमण जारी है ... पूरे देश को निश्चित रूप से आप पर गर्व है।)
(उम्मीद है कि खेल कल फिर से शुरू होगा। हम नहीं चाहते कि हमारे खिलाड़ी आराम और अपने खेल में फोकस न कर पाएं।)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।