बारिश के कारण WTC Final के पहले दिन का खेल रद्द, टॉस भी नहीं हो पाया

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 1
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 1

साउथैम्पटन में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में लगभग दो सेशन का खेल बारिश से धुलने के बाद पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया। टॉस भी नहीं हो पाया और पूरे दिन बारिश ने मैच में बाधा पहुंचाई। अम्पायरों ने कई बार निरीक्षण भी किया और मैदान को ठीक करके खेल शुरू करने का प्रयास भी हुआ लेकिन रुक-रुककर आती बारिश के कारण दिन का खेल रद्द कर दिया गया।

सुबह से ही लगातार तेज बारिश के कारण पहले सेशन का खेल रद्द हुआ था। उसके बाद अम्पायरों ने मैदान का निरीक्षण किया और सुपर सोपर से मैदान को सूखाने का प्रयास किया। इस बीच फिर से बारिश ने सब खराब कर दिया और एक बार फिर से कवर्स से मैदान को ढकना पड़ा। यहाँ से मैच शुरू होने के कोई आसार नजर नहीं आए और लगातार बारिश जारी रही। पहले दिन 80 फीसदी समय बारिश का पूर्वानुमान था और यह सही साबित हुआ।

सभी को उम्मीद थी कि देरी से मैच में टॉस होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि पहले दिन का खेल नहीं होने से असर नहीं पड़ेगा क्योंकि रिजर्व डे रखा गया है। ऐसे में मैच के लिए छह दिनों का समय बचा हुआ है। अब आगे मैच पांचवें दिन जाकर खत्म नहीं होता है, तो इसे छठे दिन यानी रिजर्व डे तक लेकर जाया जाएगा। हालांकि आगामी कुछ दिनों में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, उसके आधार पर ही मैच रेफरी की रणनीति रहेगी।

मैच में रिजर्व डे का उपयोग करने का अधिकार मैच रेफरी के पास रहेगा। रेफरी स्थिति का आकलन करने के बाद ही रिजर्व डे का प्रयोग करेंगे। मैच के तीसरे दिन भी बारिश की आशंका जताई गई है। सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस मैच है और पहले ही दिन बारिश के कारण फैन्स भी खासे नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर फैन्स ने कहा कि इस मैदान पर बारिश के बारे में पता था तब मैच का आयोजन यहाँ क्यों किया गया।

Quick Links