वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पांच मैचों के एकदिवसीय सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय कप्तान विराट कोहली की एशिया कप के बाद एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है। ऋषभ पंत को भी आख़िरकार एकदिवसीय टीम में जगह दी गई है और दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
विराट कोहली की कप्तानी वाली 14 सदस्यीय टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी जगह नहीं मिली है और इन्हें आराम दिया गया है। विराट कोहली के साथ टीम में बल्लेबाज के तौर पर एशिया कप के विजेता कप्तान रोहित शर्मा, एशिया कप के मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट शिखर धवन, अम्बाती रायडू, मनीष पांडे और केएल राहुल मौजूद हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी के पास होगी और ऋषभ पंत को दूसरे विकेटकीपर के तौर उनके साथ टीम में जगह मिली है।
स्पिन गेंदबाज के तौर पर टीम में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को जगह दी गई है, वहीं तेज़ गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर के पास होगी। चोटिल होने के कारण हार्दिक पांड्या और केदार जाधव को टीम में जगह नहीं मिली है, वहीं एशिया कप में टीम में शामिल किये गए सिद्धार्थ कॉल और दीपक चाहर को जगह नहीं मिली है।
ऐसे अनुमान हैं कि ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे को देखते हुए विराट कोहली को बचे हुए एकदिवसीय मैचों और टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है और ऐसे में फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ही निभायेंगे।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मैचों की सीरीज 21 अक्टूबर से गुवाहाटी में शुरू होगी और दूसरा मैच 24 अक्टूबर को विशाखापट्ट्नम में खेला जाएगा। फ़िलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अम्बाती रायडू, मनीष पांडे, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर एवं खलील अहमद।