India vs Bangladesh Test Series: बांग्लादेश क्रिकेट टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी। फिलहाल जहां एक तरफ बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है, तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी टीम इंडिया के खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हैं। जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में अच्छा होगा उनको आगे बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना जाएगा।
इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी बाहर रहने वाले हैं। जिसके बाद बड़ा सवाल ये है कि इन दोनों के सीरीज से बाहर रहने के बाद टीम इंडिया का पेस बॉलिंग अटैक कैसा हो सकता है।
ये खिलाड़ी करेंगे पेस बॉलिंग अटैक की अगुवाई
2. अर्शदीप सिंह और खलील अहमद
टीम इंडिया के दो युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और खलील अहमद बांग्लादेश सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे। इन दोनों बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों पर सेलेक्टर्स की नजरें रहने वाली हैं। दलीप ट्रॉफी में जिस भी गेंदबाज का प्रदर्शन शानदार रहता है, उसको आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है।
बता दें कि अभी तक न तो अर्शदीप सिंह और न ही खलील अहमद ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है। इन दोनों खिलाड़ियों को अभी तक वनडे और टी20 में ही खेलने का मौका मिला है। हालांकि घरेलू क्रिकेट में अब ये दोनों खिलाड़ी शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करके खुद को साबित करना चाहेंगे।
1. मोहम्मद सिराज
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के पेस बॉलिंग अटैक की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे। मोहम्मद सिराज लगातार टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। सिराज को तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए देखा जाता है। सिराज को आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के साथ खेलते हुए देखा गया था। अब सिराज बांग्लादेश के लिए खिलाफ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, हालांकि उससे पहले सिराज भी दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।