भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरिट नहीं हैं, कुमार संगकारा ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में ही खेला जाने वाला है। यही वजह है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनके मुताबिक ना तो भारत और ना ही पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरिट है।

भारत ने आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था। उस समय भी वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही हुआ था। उसके बाद से लेकर अभी तक जिस भी देश में वर्ल्ड कप हुआ है उसी देश ने टाइटल भी जीता है और इस बार भारत में आयोजन है तो इंडियन टीम की दावेदारी मजबूत है। पाकिस्तान की टीम भी काफी अच्छा खेल रही है और उपमहाद्वीप की कंडीशंस में उन्हें खेलने का फायदा हो सकता है।

अब विदेशी खिलाड़ी यहां पर खेलना सीख गए हैं - कुमार संगकारा

हालांकि कुमार संगकारा का मानना है कि जो अन्य टीमें आएंगी वो इस बार वर्ल्ड कप में बेहतर कर सकती हैं। उन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप के लिए फेवरिट बताया है। संगकारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मेरे हिसाब से 2011 से क्रिकेट अब काफी ज्यादा चेंज हो चुकी है। उन दिनों एशियन कंडीशंस में उपमहाद्वीप के खिलाड़ियों को फायदा मिलता था। हालांकि इतने सालों के दौरान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने यहां पर स्पिन को अच्छी तरह से खेलना सीख लिया है। अब आप देखते हैं कि बल्लेबाज रिवर्स स्वीप, पैडल शॉट और स्वीप लगाते हैं और पैरों का अच्छा इस्तेमाल करते हैं। क्रिकेट को इससे एक नया आयाम मिल गया है। आईपीएल से विदेशी खिलाड़ियों को काफी एक्सपोजर मिला है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम जरूर 2011 वर्ल्ड कप का इतिहास दोहराना चाहेगी और इसी वजह से टीम की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं।

Quick Links