भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट में तीव्र प्रतिस्पर्धा शुरू होने की पूरी कहानी

Pakistan v India - DP World Asia Cup
दोनों देशों के बीच मैच का इंतजार हर किसी को रहता है

विश्व क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला सबसे तीव्र और उच्च स्तरीय उत्तेजना वाला माना जाता है। इस चिर-प्रतिद्वंद्विता के सामने अन्य कोई भी दो देशों की प्रतिस्पर्धा नहीं टिकती है। 1947 में भारत का विभाजन हुआ, इसके बाद लगातार कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों की वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट में प्रतिद्वंद्विता बढ़ती गई।

क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे पहला मुकाबला 1951-52 में टेस्ट मैच के रूप में हुआ था। उस वक्त पाकिस्तानी टीम ने भारत का दौरा किया था। भारतीय टीम ने पहली बार 1954-55 में पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद 1965 और 1971 में दोनों देशों के बीच हुए युद्धों की वजह से क्रिकेट में रिश्ते खराब हो गए और कुछ सालों तक कोई सीरीज नहीं खेली गई। 1999 में हुए कारगिल युद्ध और 2008 में मुंबई आतंकी हमले से भी क्रिकेट प्रभावित रहा।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की उत्सुकता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 2015 में ऑस्ट्रेलिया में हुए वनडे विश्वकप मैच के टिकट महज 15 मिनट में बिक गए थे। दोनों देशों के बीच मैच को सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है। प्रायोजक भी इन देशों के बीच होने वाले मैचों में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं।

भारत और पाकिस्तान हेड टू हेड

हेड टू हेड की बात करें, तो दोनों देशों के बीच अब तक 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 12 मुकाबले जीते हैं। वन-डे प्रारूप में अब तक दोनों देशों के बीच 132 मैचों में 73 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं और 55 मुकाबलों में भारत ने बाजी मारी है। टी20 प्रारूप के 11 मैचों में भारत ने 7 में जीत दर्ज की है और पाकिस्तान को 3 में जीत मिली। एक मुकाबले का नतीजा नहीं आया।

India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019
India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019

आईसीसी टूर्नामेंट की बात करें, तो विश्वकप में भारत आगे है और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान आगे है। वनडे विश्वकप में अब तक खेले गए 7 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। टी20 विश्वकप के 6 मैचों में 4 बार भारत ने उन्हें हराया है, एक बार फाइनल में भी भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी उठाई है। एक मैच में भारत को हार मिली और एक मैच अनिर्णीत रहा। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाक के बीच 5 मैच खेले गए, इनमें पाकिस्तान ने 3 जीते और भारत को 2 में जीत मिली। 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे और टी20 में 16 मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने 9 और पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। पिछले लगभग एक दशक से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है, इसका मुख्य कारण पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद है।

Quick Links

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment