3 teams most odi wins against Sri Lanka: 1996 वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन श्रीलंका ने कई साल तक जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के बाद, टीम के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई और हाल ही में टीम ने कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता और ना ही सेमीफाइनल में जगह बनाई। हालांकि, अब टीम में कुछ प्रतिभशाली खिलाड़ियों ने दस्तक दी है और नए कप्तान के मार्गदर्शन में भारत के खिलाफ सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रीलंका ने पहले दो मैचों में पूरी तरह से अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाया और मेहमान खिलाड़ियों को जमने का मौका नहीं। सीरीज का पहला वनडे टाई रहा था, जबकि दूसरे वनडे में श्रीलंका को 32 रन से जीत मिली थी और उसने 1-0 की बढ़त बना रखी है।
तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला बुधवार, 7 अगस्त को होना है। इस मुकाबले में भारत के पास जीत दर्ज कर खुद को सीरीज हार से बचाने के साथ-साथ श्रीलंका के खिलाफ जीत का शतक भी पूरा करने का मौका होगा। टीम इंडिया ने अभी तक श्रीलंका को सबसे ज्यादा बार वनडे में हराया है। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 टीम का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में श्रीलंका को सबसे ज्यादा बार धूल चटाई है।
3. ऑस्ट्रेलिया
2007 के वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका को फाइनल में धूल चटाने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 1975 से 2023 के बीच कुल 103 वनडे मुकाबले खेले। इस दौरान उसने श्रीलंकाई टीम को 64 बार हराने में कामयाबी हासिल की, जबकि सिर्फ 35 मुकाबले गंवाए।
2. पाकिस्तान
श्रीलंका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अभी तक 157 मुकाबले हुए हैं, जिसमें पाक ने 93 मैचों में बाजी मारी है। वहीं, श्रीलंका को 59 में जीत मिली है।
1. भारत
वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका को सबसे ज्यादा हराना का रिकॉर्ड भारत के नाम है। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अभी तक 170 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 99 बार जीत का स्वाद चखा है। अगर भारतीय टीम तीसरे वनडे में श्रीलंका को हरा देती है तो फिर उसका जीत का शतक पूरा हो जाएगा।