पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से भारत को होंगे ये बड़े फायदे, आरपी सिंह ने बताई बड़ी वजह

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

एशिया कप 2023 (Asia Cup) में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में तीन मैच खेलने को मिलते हैं तो इससे टीम इंडिया की वर्ल्ड कप के लिए तैयारी काफी बेहतर हो जाएगी।

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाएगा। एशिया कप में ये भारत का पहला मैच होगा और टीम चाहेगी कि जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया जाए। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने नेपाल को पहले मैच में बुरी तरह हराकर शानदार शुरुआत की है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर भारतीय टीम की तैयारी बेहतर हो सकती है - आरपी सिंह

आरपी सिंह के मुताबिक अगर भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच होते हैं तो फिर भारत को इससे काफी फायदा होगा। आरपी सिंह के मुताबिक टीम इंडिया अपनी तैयारी बेहतर कर सकती है। उन्होंने जियो सिनेमा पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान कहा,

वर्ल्ड कप से पहले अगर भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों में खेलने का मौका मिलता है तो फिर इससे इंडियन टीम को अपनी तैयारी बेहतर करने में मदद मिलेगी। पाकिस्तान की टीम काफी बैलेंस्ड है। उनके पास लेफ्ट ऑर्म स्पिनर, एक लेग ब्रेक बॉलर है जो बल्लेबाजी कर सकता है, लेफ्ट ऑर्म फास्ट बॉलर है और राइट ऑर्म फास्ट बॉलर है जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है। भारतीय टीम को चाहिए कि इस मौके का पूरा फायदा उठाएं। इससे उन्हें अपने आपको आंकने का मौका मिलेगा। पाकिस्तान को भी इससे फायदा होगा क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले उन्हें इंडिया के साथ खेलने का मौका मिलेगा।

Quick Links