भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड में 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी को जीता था। हालांकि उसके बाद से मेंस और विमेंस दोनों ही क्रिकेट भारतीय टीम किसी भी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब नहीं हुई है।
ऐसा नहीं है कि भारत ने फाइनल तक का सफर तय नहीं किया, बल्कि नॉकआउट मुकाबलों तक शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भारत खिताबी जीत हासिल नहीं कर पाई।
हाल ही में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 से ही बाहर हो गई और कई सालों बाद यह पहला मौका जब टीम किसी टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंच पाई। इसके अलावा इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
पिछले कुछ सालों में आईसीसी का खिताब जीतने के करीब भारतीय टीम काफी बार आई, लेकिन जरूरत पड़ने पर टीम ने निराश किया और सभी को निराशा झेलनी पड़ी।
अब हम 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से खेले गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नजर डालेंगे:
#) 2014 टी20 वर्ल्ड कप (फाइनल में हार)
बांग्लादेश में 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। टीम ने लीग स्टेज में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इसके बाद सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई।
हालांकि श्रीलंका के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 130-4 का स्कोर ही बना पाई और श्रीलंका ने इसे 17.5 ओवरों में ही 4 विकेट हासिल कर लिया। भारत की इस करारी हार का दोष आज भी युवराज सिंह को दिया जाता है, जिन्होंने 21 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए थे। विराट कोहली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।
#) 2015 वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल में हार)
2014 टी20 वर्ल्ड कप की तरह 2015 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन लीग स्टेज में बेहतरीन रहा था। ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप टीम ने ग्रुप स्टेज में बिना कोई मैच हारते हुए पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, यूएई और जिम्बाब्वे को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा था और टीम ने बांग्लादेश को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 328-7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 233 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत के बल्लेबाजों ने सेमीफाइनल में काफी निराश किया और लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना इस हार के साथ टूट गया था।
#) 2016 टी20 वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल में हार)
2016 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही हुआ था और भारत इस वर्ल्ड कप को जीतने का सबसे प्रबल दावेदार था। भारत की शुरुआत टूर्नामेंट की खास नहीं रही थी और टीम को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद भारत ने जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
सेमीफाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका लगा था और युवराज सिंह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192-2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन विंडीज टीम ने इस विशाल स्कोर को आसानी से आखिरी ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
खराब गेंदबाजी के कारण भारत का टी20 वर्ल्ड कप का सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया। विराट कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप में भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे, लेकिन वो टीम को टूर्नामेंट नहीं जिता पाए।
#) 2017 चैंपियंस ट्रॉफी (फाइनल)
इंग्लैंड में 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरा था। भारत ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करते हुए पाकिस्तान को पहले मुकाबले में हराया था। हालांकि अगले मुकाबले में टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश के खिलाफ हुआ, जिसे भारत ने आसानी से जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338-4 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 158 रनों पर ऑलआउट होते हुए फाइनल 180 रनों से हार गई।
#) 2017 विमेंस वर्ल्ड कप (फाइनल में हार)
इंग्लैंड में 2017 में हुए विमेंस वर्ल्ड कप में मिताली राज की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम को हराया। इसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अंत में भारत ने न्यूजीलैंड विमेंस टीम को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाईं। सेमीफाइनल में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में भारत का मैच इंग्लैंड के खिलाफ हुआ। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228-7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एक समय भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में थीं, लेकिन 191-4 से टीम 219 रनों पर ऑलआउट हो गईं और 9 रनों से वर्ल्ड कप के इतने करीब आकर भी इसे हार गईं।
#) 2018 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल में हार )
2018 में वेस्टइंडीज में महिला टी20 वर्ल्ड कप हुआ था। भारत ने ग्रुप स्टेज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थीं। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ हुआ।
सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय भारतीय महिला टीम अच्छी स्थिति में थी। हालांकि 89-3 के स्कोर से 112 रनों पर ऑलआउट हो गईं। इंग्लैंड ने इस स्कोर को 18वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया और भारत को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
#) 2019 वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल में हार)
इंग्लैंड में हुए 2019 वर्ल्ड कप को रोहित शर्मा की यादगार पारियों के लिए भी याद किया जाता है। हालांकि भारत जिस तरह टूर्नामेंट से बाहर हुआ, वो आज भी कोई नहीं भूला है। भारत ने टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज को हराते हुए शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने अंत में बांग्लादेश और श्रीलंका को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में भारत का सामना दो दिनों चले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239-8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 221 रनों पर ऑलआउट हो गए और 18 रनों से इस मैच को हार गए। इस मैच में धोनी को इतनी देरी से बल्लेबाजी पर भेजने के फैसले की आलोचना अभी तक होती है।
#) 2020 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप (फाइनल में हार)
भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की महिला टीमों को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाईं। सेमीफाइनल में भारत का मैच इंग्लैंड के खिलाफ होना था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो पाया और भारत सीधे फाइनल में पहुंच गया।
ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 184-4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, इसके जवाब में भारतीय टीम 99 रनों पर ऑलआउट हो गईं और फाइनल को 85 रनों से हार गईं। भारत की यह टूर्नामेंट में पहली हार थीं, लेकिन यह फाइनल में ही मिलीं।
#) 2021 WTC फाइनल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 23 जून तक खेला गया। इस ऐतिहासिक फाइनल का नतीजा रिजर्व डे के दिन निकला और एक बार फिर भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। WTC फाइनल की पहली पारी में भारत ने 217 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 249 रन बनाए।
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 170 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 53 ओवरों में 139 रनों का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया और वो पहले वर्ल्ट टेस्ट चैंपियन भी बन गए। काइन जेमिसन को मैच में 7 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
#) 2021 टी20 वर्ल्ड कप (सुपर 12 से बाहर)
भारतीय टीम का प्रदर्शन यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में काफी ज्यादा खराब रहा। टीम सुपर 12 से ही बाहर हो गई और कई सालों बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंच पाई। भारत ने 5 मुकाबले खेले, जिसमें टीम को 3 में जीत और 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा । हालांकि भारतीय टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से टीम को बड़ा झटका लगा और अंत में टीम नॉकआउट में पहुंचने में नाकाम हुई।