भारतीय टीम ने इंग्लैंड में 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी को जीता था। हालांकि उसके बाद से मेंस और विमेंस दोनों ही क्रिकेट भारतीय टीम किसी भी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब नहीं हुई है। ऐसा नहीं है कि भारत ने फाइनल तक का सफर तय नहीं किया, बल्कि नॉकआउट मुकाबलों तक शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भारत खिताबी जीत हासिल नहीं कर पाईं।
हाल ही में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पिछले कुछ सालों में आईसीसी का खिताब जीतने के करीब भारतीय टीम काफी बार आई, लेकिन जरूरत पड़ने पर टीम ने निराश किया और सभी को निराशा झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
अब हम 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से खेले गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नजर डालेंगे:
#) 2014 टी20 वर्ल्ड कप (फाइनल में हार)
बांग्लादेश में 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। टीम ने लीग स्टेज में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इसके बाद सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई।
हालांकि श्रीलंका के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 130-4 का स्कोर ही बना पाई और श्रीलंका ने इसे 17.5 ओवरों में ही 4 विकेट हासिल कर लिया। भारत की इस करारी हार का दोष आज भी युवराज सिंह को दिया जाता है, जिन्होंने 21 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए थे। विराट कोहली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।